Monday 19 August 2013

भारत रो इतिहास उजळो चनेक पानो खोलो र बेली

भारत की चार गौरवशाली घट्नाओं की याद  दिलाने वाला यह गीत कैसा लगा ?  अपना  विचार अवश्य लिखें :
स्वर के लिये link-http://www.geetganga.org/jay-bajrangi-jay-jay-kali

जय बजरंगी जय जय काली बम बम हर हर बोलो र बेली
भारत रो इतिहास उजळो चनेक पानो खोलो र बेली

यूनानी जोधो सेलुकस चढ़ भारत पर आयो हो 
पड़ी पीठ पर मार गदांगद मोर जियां कुरलायो हो 
बेटी देय दायजो दीन्यो जद छुटकारो पायो र बेली 
बम बम---------------------------------------
अकबर हो हिरदे रो काळो मन म कुबद बिचारी ही 
छाती पर किरणा चढ़ बैठी कर म तेज कटारी ही 
पकड्या कान नाक रगड्यो हो होयी जणा जिवारी र बेली 
बम बम---------------------------------------
अमरसिंह राठौड़ सूरमो गाळ सलावत काढी ही 
सिंह भरै दरबार धडूक्यो नाड़ दुष्ट री बाढ़ी ही 
छोड़ तखत शाजां भाग्यो हो खिड़की जडली आडी र बेली 
बम बम---------------------------------------
जलियांवाला बाग़ मांयनै डायर जुलम करयो भारी 
भरी सभा म गोळयां दागी मरया घणा ही नर नारी 
उधम सिंह जद जाय बिलायत बी रै गोळी मारी र बेली 
बम बम---------------------------------------           

12 comments:

  1. अत्यंत सुंदर। आज ये गीत मैंने अपने विद्यालय में करवाया। पुस्तक के अभाव में भी ये गीत करवा सका,ये आपकी मेहनत के कारण ही सम्भव हो सका। बहुत बहुत साधुवाद आपको। 🙏🙏

    ReplyDelete
  2. बस के सफर के दौरान आपने आप को अकेले महसूस करके बोर हो चूका था।....सर्च करने पर ये गीत मिला और आनंदित सफर किया।.....उसके लिए धन्यवाद🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. बस के सफर के दौरान आपने आप को अकेले महसूस करके बोर हो चूका था।....सर्च करने पर ये गीत मिला और आनंदित सफर किया।.....उसके लिए धन्यवाद🙏🙏🙏
    पुरुषोतम जोशी जोधपुर

    ReplyDelete
  4. ye gana meri school gawaya jata hai muje acha lga

    ReplyDelete
  5. Ye geet mene rss ke prathmik shiksha varg m sikha tha bahot hi acha h

    ReplyDelete
  6. जोश व उत्साह भरने वाला अत्यंत सुन्दर गीत | जय श्री राम

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर गीत है

    ReplyDelete
  8. बजरंग बली व माँ काली की आराधना करते हुए भारत के इतिहास से अवगत करवाने के लिये आभार

    ReplyDelete
  9. मैं पंकज झुंझुनूं के बुहाना नगर से इस गीत के प्रति भाव प्रकट करता हूँ " *बहोत जोरको गीत है*"

    ReplyDelete
  10. इसमें एक अंतरा कम है।

    वो जबरो जाट जोरावर सूरजमल को जायो हो
    लाल किले का फाटक तोड्या लोहागढ़ पुग्वायो हो
    मुगल बेगमा के महला में, गाड़ा ही फुस भराया बेली

    ReplyDelete
  11. संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग में गीत सुना घर आके इसको
    यहा पढ़ा बहुत आनंद आया..जय बजरंगी जय महाकाली...

    ReplyDelete