Tuesday 6 August 2013

भारतवासी गुण नहीं भूले केशव थारा रे


स्वर के लिये link-http://www.geetganga.org/keshav-thara

डॉक्टर हेडगेवारजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनेवाला यह भावपूर्ण राजस्थानी गीत :

है जग में जदताणी सूरज चाँद और तारा रे
भारतवासी गुण नहीं भूले केशव थारा रे

हिन्दूपण नै भूल गया हा भूल्या गौरव गाथा रे
दीन हीन सा हुया झुकायां परदेस्याँ कन माथा रे
थे सूतोड़ा सिंह जगाया हिन्दू सारा रे
 भारतवासी-----------------------

कहता हिन्दू एक न होवै मेंढक तुलणों सोरो रे
हिम्मत वाला नरसिंघा रे  कारज कुणसो दोरो रे
संघ मंत्र सूं देस जगा थे पलटी धारा रे
भारतवासी------------------------

 टाबर नै मोट्यार जगां  बूढ़ा  पर कर दियो जादू रे
जाग्या हरिजन गिरिजन करसां  सेठ मजूरां साधू रे
लाग रह्या है भारत माँ ने कयां संवारां रे
भारतवासी------------------------

करयो रगत रो तेल देहरी बाती निस दिन बाळी रे
थे दिवला सूं दिवलो जोयो होई जणां दिवाळी रे
किण शबदां में नमन म्हे केशव थारा रे
भारतवासी------------------------

1 comment: